पिथौरा
गोधन योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए कृषि अधिकारी अतुल सोनी का गणतंत्र दिवस समारोह में गृह मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया
पिथौरा(काकाखबरीलाल)। पिथौरा विकासखंड के ग्राम गड़बेड़ा में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अतुल सोनी का महासमुंद मुख्यालय के मिनी स्टेडियम 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में श्री ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, महासमुंद कलेक्टर श्री डोमन सिंग द्वारा गोधन न्याय योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति और शील्ड से सम्मानित किया गया इस उपलब्धि के लिए महासमुंद कृषि जिला अधिकारी एस आर डोंगरे ,पिथौरा ब्लॉक से सभी अधिकारी पी प्रसाद राव, संजय ध्रुव राम लाल राठिया, के जी प्रधान ,राकेस पांडेय ,भुनेस्वर भोई ,ग्राम पंचायत गड़बेड़ा से सरपंच रतनलाल ध्रुव, उपसरपंच महेश्वर पटेल, पूर्व उपसरपंच गौरव चंद्राकर कृषि विभाग के समस्त अधिकारी कमर्चारी इस उपलब्धि के लिए ख़ुशी जाहिर की गई