गुरु घासीदास जयंती पर गढ़फुलझर पहुँची जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, समाज जनों के मांग पूरा करने दिया आश्वासन
बसना(काकाखबरीलाल)। सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत गुरू घासीदास की 264 वीं जयंती पर बसना के गढ़फुलझर में, सतनामी समाज द्वारा आयोजित, गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष में, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल बतौर मुख्यातिथि पहुँची, उनके साथ, पिथौरा के वरिष्ठ कांग्रेसी राजा बग्गा, बसना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव महिपाल सिंह जटाल, सतीश भाई, रमेश दास, प्रदीप प्रधान, अश्वनी प्रधान , गढ़फुलझर सरपंच सुशीला मलिक, बरगांव सरपंच चंद्रमती नेताम, उपसरपंच राणा, रजमीत कौर पंच संतपाल सिंह, पुरुषोत्तम पांडे, जयदेव भोई उसत. रामप्रसाद महिलांगे, रोहिदास , राहुल चतुर्वेदी, रामलाल महिलांगे, किशन ओगरे धर्म बंजारा, किशन महिलांगे, हेमंत मिरि फागू लाल महिलांगे एवं गांव के, सतनामी समाज के बहुत संख्या में महिलाओं पुरुष शामिल थे,कार्यक्रम में पहुँच कर मुख्य अतिथि श्रीमती पटेल ने गुरु घासीदास की पूजा अर्चना की, इस कार्यक्रम में समाज जनों के मुख्य मांग जैतखंभ में, स्वागत द्वार एवं सीसी रोड का कार्य स्वीकृत करने जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल ने आश्वासन दिया, इस घोषणा से सतनामी समाज में भारी उत्साह का वातावरण बना रहा।