पिथौरा

राहुल भोई का एमबीबीएस में हुआ चयन, परिजनों में हर्ष

पिथौरा/मांधाता सिंह ठाकुर, (काकाखबरीलाल)। पिथौरा विकासखंड अंतर्गत आदिवासी बहुल क्षेत्र के पेंड्रावन (देवरी) निवासी राहुल भोई का चयन एमबीबीएस में होने पर क्षेत्र एवं परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। नीट 2020 की परीक्षा में राहुल भोई को आदिवासी कोटा में 15 नंबर में स्थान मिला है। जल संसाधन विभाग पिथौरा में सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत सुरेंद्र कुमार भोई के राहुल भोई सुपुत्र हैं राहुल का रिजल्ट जब आदिवासी रैंक में 457 आया तो क्षेत्र एवं परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
वहीं आदिवासी बहुल क्षेत्र के लोगों का कहना है कि राहुल ने चिकित्सा के क्षेत्र में यह उपलब्धि हासिल कर अति पिछड़े आदिवासी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सुपुत्र के उपलब्धि पर विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज कमलेश ध्रुव, जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बसंत ठाकुर, जिला सचिव एसपी ध्रुव, जनपद अध्यक्ष सत्यभामा नाग, जनपद सदस्य कार्तिकराम ठाकुर, देवसिंह दीवान, डॉ हेमंत भोई रवि कश्यप,बीईओ के के ठाकुर, केडी नाग, सुदामा बरिहा, ब्लॉक अध्यक्ष मनराखन ठाकुर, दशरथ बरिहा, तुलसीराम दीवान, सुरेश मलिक, श्याम कुमार नेताम, जगबंधु कोध, नारद भोई, कृष्णा ध्रुव, सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं समाज जनों ने बधाई दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!