बिलासपुर
खूंटाघाट बांध के बीच मझधार में पूरी रात फंसे रहने वाले युवक को, एयरलिफ्ट से निकाला गया बाहर
बिलासपुर(काकाखबरीलाल)। खूंटाघाट वेस्ट वियर में फंसे युवक का रेस्क्यू कर लिया गया है। एयरलिफ्ट करके युवक को निकाला गया है। काकाखबरीलाल की मुहिम रंग लाई है। काकाखबरीलाल ने युवक के फंसे होने की खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। बता दें कि ये युवक बांध में रविवार शाम से फंसा हुआ था, जिसे सोमवार सुबह हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर बचाया गया।
सेना के हेलीकॉप्टर से युवक को एयरलिफ्ट किया गया है। एयरलिफ्ट करने के बाद युवक को रायपुर लाया गया है।
रायपुर के RKCH में इलाज के लिए युवक को भर्ती कराया गया है। पुलिस और एयरफोर्स ने संयुक्त रुप से अभियान चलाया था, जिसमें सफला मिली है।
इसे भी पढें: मछली पकड़ने गया युवक फंसा बीच मंझधार में,मचा हड़कंप