सरायपाली
जनपद पंचायत सरायपाली के सरपंच संघ का अध्यक्ष ने किया कार्यकारणी विस्तार
सरायपाली(काकाखबरीलाल)। सरपंच संघ जनपद पंचायत सरायपाली का कार्यकारिणी समिति का विस्तार अध्यक्ष हिरेन्द्र पटेल ने द्वारा किया गया है जिसमे उपाध्यक्ष-जगबंधु पटेल, दीपक साहू,विनय पटेल,कल्पना जगत,कोषाध्यक्ष-दामोदर चौहान, हेमंत सिदार,महासचिव-मनोहर पटेल, चंद्रकला पटेल, मीना कुमारी, संयुक्त सचिव- पुजा निलेश तिवारी, मोहनलाल प्रधान, शांति साहू बनाया गए हैं।सभी सदस्यों को सरपंच संघ अध्यक्ष ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।