दिल्ली

भारत बनेगा सशक्त विश्व का पहला निःशुल्क आॅनलाइन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग यूट्यूब चैनल अब हिन्दी में

दिल्ली( काकाखबरीलाल). भारत में स्तरीय कंप्यूटर शिक्षा से महरूम हिन्दी भाषी युवाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है. दुनिया की #1 फ्री ऑनलाइन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लर्निंग यूट्यूब चैनल freecodecamp अब हिन्दी भाषा में भी शुरू हो गई है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लांच किए गए इस freeCodeCamp Hindi चैनल के चंद घंटों में करीबन 15 हजार सबस्क्राइबर भी हो गए हैं.क्वींसी लार्सन द्वारा शुरू किए गए freecodecamp ने बहुत ही छोटे समय में बहुत लंबा सफर तय किया है. कभी लोकप्रिय लर्निंग साइट  ‘मीडियम’ का हिस्सा रहे freecodecamp ने सबस्क्राइबर की संख्या को देखते हुए अपना अलग लर्निंग वेबसाइट शुरू किया. नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा के लिए इसकी लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हुआ. अमेरिका के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा भारतीय ही इस वेबसाइट में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीख रहे हैं. आज इसके सवा बीस लाख से ज्यादा सबस्क्राइबर हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि यह चैनल किसी भी कोर्स के लिए कोई फीस नहीं लेता. आप अपनी सुविधा के अनुसार, जिस विषय पर चाहें उसकी पढ़ाई कर सकते हैं. flutter प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के जानकार @iamthepk याने पवन कुमार के साथ हिन्दी भाषा में शुरू किए गए चैनल में वर्तमान तीन कोर्स उपलब्ध हैं, जिसमें डॉटा एनालिसिस विथ पॉयथान कोर्स पांच भागों में, फ्लटर इसेंशियल कोर्स और पॉयथान फंडामेंटल्स फॉर डाटा साइंस शामिल है. इसके अलावा हिन्दी में डिस्कॉर्ड चाट सेवा भी शुरू की गई है. क्वींसी ने भरोसा दिलाया है कि आने वाले समय में हिन्दी में और भी कोर्स लांच किए जाएंगे. तो इंतजार किस बात का है, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखने की इच्छा है तो न तो पैसा और न ही भाषा अब आपके लिए रोड़ा
बनेगी. freeCodeCamp Hindi में जाएं और आज से ही शुरू कर दें सीखना…

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!