बिलासपुर

गाँव में घुसा पानी पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई ग्रामीणों की जान

बिलासपुर (काकाखबरीलाल). जिले में लगातार भारी बारिश से मंगलवार को तखतपुर ब्लाक पानी-पानी हो गया. इससे तखतपुर मुख्यालय समेत दर्जनभर गांव डूब गया. मनियारी और नर्मदा नदी सहित घोंघा और रक्सा सहायक नदियां का कहर देखने को मिला. नदी का पानी पुल से तीन से चार फीट तक ऊपर तेज बहाव से बहा. जिसके चलते गांवों में पानी घुस गया और घरों में फंसे लोगों को बचाने का टास्क प्रशासन को सताने लगा.ऐसे में तखतपुर थाना प्रभारी पारस पटेल ने एसडीआरएफ की टीम के मौके पर पहुंचने के पहले ही ( चितावर, घोघरा, देवतरी, भथरी, करनकापा, अमोरा) गांव के 150 ग्रामीणों को रेस्क्यू करने पहुंचे. पुलिस ने सूझ-बुझ से ग्रामीणों का रेस्क्यू किया. जिन्दगी और मौत से जंग लड़ रहे ग्रामीण को सुरक्षित निकाला. वहीं पानी के बीच फंसे ग्रामीण ने बाहर निकलते ही पुलिस को जान बचाने के लिए हाथ जोड़कर धन्यवाद किया.

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!