कोरोना महामारी ने बदला परीक्षाओं का तरीका कही ली जा रही ओपन बुक फार्मेट से परीक्षा तो कहीं आॅनलाईन
रायपुर (काकाखबरीलाल).काेरोना के कारण बने हालातों की वजह से शहर में संचालित राष्ट्रीय स्तर के चार बड़े संस्थानाें में पहली बार सभी सेमेस्टर के ऑनलाइन एग्जाम लिए जा रहे हैं। आईआईटी, ट्रिपलआईटी, हिदायतुल्ला नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी और एनआईटी में सेमेस्टर एग्जाम शुरू हाे चुके हैं। इनमें से दो संस्थानों में ओपन बुक फॉर्मेट से परीक्षा ली जा रही है। स्टूडेंट्स को परीक्षा में किताब देखने की छूट दी गई है। वहीं, दो संस्थान प्राेजेक्ट वर्क और मिड टर्म एग्जाम के आधार पर मूल्यांकन कर रहे हैं। इन चारों संस्थानाें की लगभग सभी परीक्षाओं के रिजल्ट जुलाई अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। खास बात ये है कि कारोनो महामारी के बावजूद संस्थान हर साल की तरह अगस्त से ही नए सत्र की पढ़ाई शुरू कर देंगे। एनआईटी में बी टेक, बी आर्क, एमटेक और एमसीए के सभी सेमेस्टर के एग्जाम ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्वास्ति स्थापक ने बताया, परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट काे सुबह 9 बजे सवाल ई-मेल और वाॅट्सएप के जरिए भेज देते हैं। उन्हें शाम 4 बजे तक आंसरशीट स्कैन करके वाॅट्सएप या मेल से भेजने के निर्देश दिए गए हैं। पेपर ओपन बुक फाॅर्मेट पर लिया जा रहा है। स्टूडेंट्स काे बुक देखने की छूट दी गई है। परीक्षा में काॅन्सेप्ट आधारित प्रश्न पूछ रहे हैं, ताकि किताब से आंसर कॉपी करने के बजाय स्टूडेंट्स अपनी समझ के आधार पर जवाब दें कुछ सेमेस्टर के एग्जाम 22 जुलाई तक खत्म हो जाएंगे और कुछ के 10 अगस्त तक चलेंगे। हर साल की तरह अगस्त के पहले हफ्ते से ही नए सत्र की ऑनलाइन क्लास शुरू कर देंगे। क्लास के लिए ऐसा सिस्टम बना रहे हैं कि स्टूडेंट्स लाइव क्लास के अलावा रिकार्डेड लेक्चर भी देख सकेंगे। प्रजेंटेशन के अलावा वीडियो कंटेंट भी स्टूडेंट्स से शेयर किए जाएंगे। आईआईटी में 8 जुलाई से ऑनलाइन एग्जाम शुरू हुए हैं। ये 11 जुलाई तक चलेंगे। फैकल्टी ई-मेल से पेपर भेज रहे हैं। स्टूडेंट को निर्धारित समय में ईमेल या वाॅट्सएप से आंसरशीट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। यहां भी स्टूडेंट्स को ओपन बुक फॉर्मेट के तहत किताब देखने की छूट दी गई है। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. तीर्थंकर चक्रबर्ती ने बताया कि परीक्षा में कॉन्सेप्ट आधारित सवाल पूछे जा रहे हैं। रिजल्ट जारी करने के बाद संस्थान में 28 जुलाई से नए सत्र की पढ़ाई शुरू कर देंगे। हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रोजेक्ट वर्क और मिड टर्म एग्जाम के अंकों के आधार पर रिजल्ट जारी करेंगे। जिस तरह प्रैक्टिकल लाइफ में प्रॉब्लम सुलझाने के लिए अप्रोच अपनाई जाती है, उसी तरह एग्जाम में भी प्रैक्टिकल अप्रोच फॉलो करनी होगी। फाइनल सेमेस्टर का रिजल्ट आज शुक्रवार को जारी किया जाएगा। वहीं, बाकी सेमेस्टर के छात्रों को प्रोजेक्ट सबमिट करने का टास्क दे दिया गया है। रजिस्ट्रार डॉ अयान हाजरा ने बताया, हर सब्जेक्ट 100 नंबर का है। इसमें 20 नंबर मिड टर्म और 20 नंबर प्रोजेक्ट वर्क के दिए जाते हैं। 60 नंबर की मुख्य परीक्षा ली जाती है। इस साल फाइनल सेमेस्टर के स्टूडेंट के लिए मुख्य परीक्षा नहीं ले रहे मिड टर्म और प्रोजेक्ट वर्क के 20-20 मार्क्स के आधार पर ही फाइनल रिजल्ट जारी करेंगे। वहीं, बाकी सेमेस्टर के स्टूडेंट के लिए यूजीसी की गाइडलाइन के आधार पर तय करेंगे कि एग्जाम लें या नहीं। उन्होंने बताया, 20 जुलाई से नए सत्र की ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी जाएगी। सिस्को वेब एक्स, गूगल क्लासेस जैसे सॉफ्टवेयर से क्लास लेंगे।
ट्रिपल आईटी में असाइनमेंट और मिड टर्म एग्जाम के आधार पर रिजल्ट जारी करेंगे। फाइनल सेमेस्टर के एग्जाम हो गए हैं। वहीं, बाकी सेमेस्टर के लिए असाइनमेंट सबमिट करने की अंतिम तिथि आज 10 जुलाई तक है। असिस्टेंट रजिस्ट्रार हरीश कुमार ने बताया कि रिजल्ट 22 जुलाई को जारी करेंगे। मिड टर्म एग्जाम का वेटेज 60% और असाइनमेंट का 40% होगा। नए सत्र की कक्षाएं 5 अगस्त से लगेंगी।