अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में रायपुर में एफआईआर दर्ज
रायपुर(काकाखबरीलाल)। बच्चों और महिलाओं का अश्लील वीडियों बनाकर एडल्ट साइड में अपलोड करने के मामले राजधानी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश रायपुर पुलिस कर रही है। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। आरोपी का नाम राजेन्द्र कुर्रे हैं जो कि बलौदाबाजार का रहने वाला हैं।
शिकायत के अनुसार आरोपी राजेन्द्र कुर्रे ने 30 जून की सुबह 9 से 10 बजे के बीच अपने मोबाइल नंबर से बच्चों और महिलाओं की अश्लील वीडियों पोर्न साइड पर अपलोड़ की थी। इस घटना के संबंध में दिल्ली एनसीआरबी से एक जांच रिपोर्ट आमानाका थाना और रायपुर सायबर सेल को भेजी गयी थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुये आरोपी राजेन्द्र कुर्रे के खिलाफ आमानाका थाना में धारा 67, 67 (A), 67 (बी), के तहत अपराध दर्ज किया गया है। शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।