सरायपाली
नागरिक एकता समिति ने किया लालमन प्रधान को सम्मानित
सरायपाली( काकाखबरीलाल). गुरु पुर्णिमा के उपलक्ष्य में नागरिक एकता समिति के अध्यक्ष माननीय अमित आहूजा जी सदस्य बाबा सेन के साथ वार्ड क्रमांक 5 पतेरापाली मंच के सरक्षक सेवा निर्वित्त शिक्षक माननीय लालमन प्रधान जी को शाल श्रीफल से सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किये इस अवसर पर सभी गणमान्य नागरिक व समिति के सदस्य उपस्थित थे.