सरायपाली:जन्मदिन के शुभ अवसर पर नेवता भोज का आयोजन
सरायपाली@ काकाखबरीलाल।
मुख्यमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत बच्चों को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत शासकीय उच्च प्राथमिक शाला छिंदपाली में पिता अवधेश बारिक ने अपनी सुपुत्री तोषी बारिक के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सत्यनारायण कथा के साथ विद्यालय के सभी बच्चों को पूर्ण नेवता भोज में चावल,दाल, पनीर सब्जी, खीर ,पूड़ी,पापड़ पौष्टिक भोजन खिलाया गया। स्वादिष्ट भोजन ग्रहण कर बच्चे खुश नजर आए। विद्यालय के शिक्षकों ने बच्ची को आशीष देकर पालक का आभार जताया। इसी तरह चिवराकुटा में जोतराम निर्मलकर द्वारा गृह प्रवेश के उपलक्ष्य में बच्चों को नेवता भोज में खीर का वितरण किया। बच्चों ने नेवता भोज ग्रहण कर प्रसन्न हो उठे । इस अवसर पर संस्था प्रमुख द्वय शिक्षक, शिक्षिका, रसोईया एवं बच्चे उपस्थित थे। शाला परिवार द्वारा विद्यालय से जुड़ने एवं नेवता भोज के आयोजन हेतु आभार प्रकट किया गया।