सरायपाली

मोबाईल चोरी के आरोपी चढे़ पुलिस, के हत्थे

सरायपाली (काकाखबरीलाल).मोबाईल चोरी और रास्ते पर लोगों को रोककर पैसे की लूट जैसे घटना तेजी से बढ़ रहा है.
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मेघा टेमभुलकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विकास कुमार पाटले के मार्गदर्शन में थाना सरायपाली क्षेत्रांतर्गत लगातार अपराधों पर अकुंश लगाने सतत प्रयास किया जा रहा है
दिनांक 18.06.2020 को प्रार्थी रोहिदास चौहान पिता बोधन चौहान निवासी झिलमिला सरायपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि कि सुबह करीबन 06:30 बजे टहलने के दौरान रेस्ट हाऊस के पास सीडी डीलक्स मो0सा0 में 03 व्यक्ति आकर रास्ता रोककर जेब से एक VIVO कंपनी का मोबाईल एवं 1500 रूपये लूट कर ले गये कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 214/20 धारा 341,392,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं तत्काल आरोपियो का पता तलाश कर आरोपी राजू सराफ, दिनेश राजपुत एवं मनीराम भोई को पकड़कर आरोपियो से लूटे के गये मोबाईल नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त मो0सा0 को जप्त कर आज दिनांक 19.06.20 को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
दिनांक 18.06.20 को प्रार्थी सेवकराम पाण्डव निवासी मोंहदा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि श्रीनिवास सेलुन दुकान में वेल्डींग काम करने आया था एवं अपने मोबाईल को घर के अंदर रखा था जिसे आरोपी इंदलसिंह राजपुत द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट अपराध क्रमांक 215/20 धारा 454,380 भादवि पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं आरोपी से चोरी किये गये मोबाईल को जप्त कर आरोपी को गिर0 कर  दिनांक 19/06/20 को रिमांड पर भेजा गया।
दिनांक 18.06.20 को प्रार्थी दीपक यादव निवासी उडियापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रा‍त्रि करीबन 20:30 बजे तालाब से नहाकर वापस आ रहा था कि दीपक महापात्र के द्वारा गाली गलौच कर प्रार्थी का रेडमी एमआई कंपनी के मोबाईल को लूटकर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 216/20 धारा 392 भादवि कायम कर तत्काल आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं आरोपी द्वारा लूटे गये मोबाईल को जप्त कर आरोपी को गिर0 कर दिनांक 19/06/20 को रिमांड पर भेजा गया।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!