दिल्ली
पीएम मोदी गरीबों के विकास के, लिए आज यह योजना लांच करेंगे
दिल्ली (काकाखबरीलाल).कोरोना संकट को देखते हुए
खास बात ये है कि इस साल होने वाले चुनाव को देखते हुए इस अभियान को पीएम मोदी बिहार में लॉन्च करेंगे। इस अभियान को बिहार के खगड़िया जिले से शुरू किया जाएगा। गरीब कल्याण रोजगार अभियान में लॉकडाउन में अपने घर वापस आए लाखों मजदूरों के रोजगार और पुनर्वास के लिए मेगा प्लान तैयार किया गया है। इस अभियान के तहत 50,000 करोड़ रुपये के सार्वजनिक कार्य कराए जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 राज्यों के 116 जिलों में 125 दिनों तक यह अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में पूरा सरकारी अमला प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए मिशन मोड में काम करेगा और उन प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार सुनिश्चित कराएगा। इससे देश के लाखोंं मजदूरों को फायदा होगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।