नशे के आदि इतनी शराब की बोतल तक पेट में डाल ली
तमिलनाडु (काकाखबरीलाल).नशे के आदि एक शख्स ने इतनी शराब पी की बोतल तक पेट में डाल ली | दरअसल लॉक डाउन के चलते कई दिनों बाद शराब की दुकान खुली थी, इस शख्स ने चख कर शराब पी | उसने शराब की छोटी बोतले भी खरीद रखी थी | बताया जाता है कि छोटी बोतलों में 90 और 180 ML तक शराब मुहैया होती है | नशे की पिनक में इस शख्स ने बोतल तक गटक ली | मामला तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले का है | यहाँ चार दिन पहले ही शराब दुकाने खुली है | इसके साथ ही यह विचित्र मामला सामने आया है | पेट में दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में इस शख्स को ले जाया गया था | डॉक्टरों ने पेट दर्द की दवाई देकर उसे चलता कर दिया | बाद में जब दर्द और बढ़ गया तब उसे सोनोग्रॉफी के लिए रिफर किया गया | रिपोर्ट में उसके पेट में शराब की बोतल पाए जाने से डॉक्टर हैरान रह गए | 29 वर्षीय इस पीड़ित व्यक्ति को डॉक्टरों ने फ़ौरन 28 मई को अस्पताल में भर्ती किया नागपट्टिनम सरकारी अस्पताल में पहले उसकी कोरोना जाँच भी की गई | डॉक्टरों की टीम ने इस बोतल को निकालने के लिए ऑपरेशन करने का फैसला लिया | स्कैनिंग रिपोर्ट में कांच की बो तल की लंबाई चौड़ाई का आकलन किया गया | ओटी में करीब 2 घंटे तक चली लंबी सर्जरी के बाद उस शख्स के पेट से शीशे की बोतल को निकाला जा सका | जब पीड़ित शख्स को होश आया तो उसने बताया कि धुत नशे की स्थिति में उसने बोतल निगल ली थी | उसने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद रहीं, उसने जैसे तैसे शराब का बंदोबस्त किया था |
हालांकि बाद में राज्य सरकार ने शराब की दुकानों को केंद्र की गाइड लाइंस और कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से खोल दिया | इस दौरान उसने दुकानों से शराब की छोटी से लेकर बड़ी बोतले खरीदी, फिर उन्हें खाली करने में जुट गया | अत्याधिक नशे की हालत में उसने शीशी तक गटक ली |