बसना पुलिस ने कसी कमर उद्देश्यहीन घूमने पर हो रही कार्यवाही
बसना(काकाखबरीलाल)।लॉकडाउन में आज बसना में एसडीएम कुणाल दुदावत, सरायपाली एसडीओपी विकास कुमार पाटले एवं बसना थाना प्रभारी सुश्री वीणा यादव संयुक्त टीम व बसना नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू एवं बसना आरआई,बसना पटवारी पुनीतराम साहू, तथा के द्वारा बेवजह सड़कों पर और बिना मास्क लगाए घूमने वाले बाइक सवारों पर 100-100 की चालान काट कर छोड़ दिया गया है. आपको बता दे रोजाना की भांति आज भी बसना के वीर नारायण बहादुर सिंह चौक पर पुलिस बल तैनात रहा एसडीएम कुणाल दुदावत व एसडीओपी विकास कुमार पाटले के द्वारा भी लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए भी कहा गया. बेवजह घूमने वालों को बसना थाना प्रभारी के द्वारा जो चौक चौराहों पर बिना मास्क घूम रहे लोगों को भी समझाया गया कि बिना माक्स लगाए बेवजह घर से बाहर ना निकले इस संबंध में बसना थाना प्रभारी सुश्री वीणा यादव का कहना है बिना मास्क लगाए लोगो को बार-बार समझाया जा रहा है अब बेवजह घूमने पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.