पिथौरा नगर पंचायत के सांसद प्रतिनिधि बने आशीष शर्मा
नंदकिशोर अग्रवाल/पिथौरा (काकाखबरीलाल)। नगर में भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता तथा पूर्व जिला युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष भाई आशीष शर्मा को महासमुंद क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री चुन्नीलाल साहू ने पिथौरा नगर पंचायत में अपने प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त किया है। बता दें कि आशीष शर्मा शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं । तथा सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पहले युवा मोर्चा तथा बाद में अपनी सक्रियता के कारण जिला युवा मोर्चा में कोषाध्यक्ष के पद पर कार्य को कुशलता से अंजाम देते रहे हैं । तथा इनकी सक्रियता तथा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री चुन्नीलाल साहू जी के काफी नजदीकियों में रहे हैं आज श्री आशीष शर्मा ने फोन पर काकाखबरीलाल को जानकारी देते हुए बताया की नगर पंचायत पिथौरा में उन्हें अपने अपने प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त किया है। इस नियुक्ति पर आशीष शर्मा ने सांसद चुन्नीलाल साहू जी का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता का साथ हमेशा उन्हें मिला है अतः कार्यकर्ता तथा क्षेत्र की जनता की हर समस्याओं से सांसद महोदय को रूबरू कराने का हर संभव प्रयास करेंगे। तथा समस्याओं का निराकरण में हर संभव कोशिश हेतु माननीय सांसद महोदय के संज्ञान में लाएंगे । उनकी इस नियुक्ति पर भाजपा मंडल पिथौरा तथा युवा मोर्चा पिथौरा के साथ-साथ सभी इष्ट मित्रों ने आशीष शर्मा को उनकी नियुक्ति पर बधाई प्रेषित की है तथा उम्मीद किया है की अपनी जिम्मेदारी से क्षेत्र के विकास के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करेंगे ।