रामकुमार नायक काका ख़बरीलाल रायपुर
पिथौरा।अन्तर्गत ग्राम कैलाशपूर निवासी समाचार एक्सप्रेस न्यूज चैनल के संवाददाता ललित मुखर्जी के साथ मीना चौहान की मुख्य मंत्री कन्या विवाह योजना के तहत दिनांक 18/04/18 को परिणय सूत्र में बंधने जा रहे है। इस मंगल परिणय में स्वजनो को आमंत्रित करने हेतू जो कार्ड छपाई गई है उसमें बेटी बचाओ-बेटी पढाओ संदेश लिखा गया है , जिसका सर्वत्र प्रशंसा कि जा रही है साथ ही सोसल मिडीया में भी चर्चा की विषय बना हूआ है । लोग इस तरह से अलग अलग अंदाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दे रहे है । जो की प्रशंसनीय है ।