काकाखबरीलाल भंवरपुर – शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर में आज त्रिदिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य जे.पी.एस. नेताम के द्वारा माँ सरस्वती की माल्याअर्पण पूजा अर्चनाकर किया गया, इस प्रतियोगिता को सुनियोजित ढंग से बनाने हेतु विद्यालय के समस्त छात्रो को चार दल क्रमशः रेड हाऊस,ग्रीन हाऊस,ब्लु हाऊस, एवं येलो हाऊस में बाटाँ गया ! जिसमें सभी दलो के दल नायक एवं उपदलनायक नियुक्त कर प्राचार्य द्वारा उन्हें उनका बैज,प्रतीक चिन्ह एवं ध्वज दल नायको को सौपा गया ! खेल को सुनियोजित ढंग से खेलाने के लिए शिक्षकों एवं स्टाफ के सदस्यों को निर्णायक बनाया गया ! प्राचार्य जेपीएस नेताम ने कहा कि खेल को खेल भावना एवं अनुशासन से खेलना चाहिए , क्योकि खेल आज के दौर में खेल के माध्यम से मनोरंजन का भी साधन बन गया है ! इस त्रिदिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता में व्यक्तिगत एवं सामुहिक खेलो में कबड्डी , गोला फेक, कैरम, शतरंज, क्रिकेट, बैडमिंटन , इत्यादि खेल आयोजित कियें जायेगें ! इस दौरान विद्यालय के छात्र बहुत ही उत्साहित और आनंदित है और इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ भाग ले रहे है ! इस कार्यक्रम में प्राचार्य जे.पी.एस. नेताम, टी.के. पटेल, एन.के.दीवान, एच.आर. चौहान, एस.एस. साहू, ए.के.बाघ, डीसी सतपथी, एस अली, डीके बंधू, एच आर चौधरी, पी एन सेठ, निर्मलकर सर, ए व्ही कदम, भोई सर, अनुसुइया पटेल, राधा देवांगन, नम्रता नंद इत्यादि उपस्थित थे ! कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन क्रीडा प्रभारी एम.आई. खान के द्वारा किया गया ! जिसमें पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लोकनाथ पटेल ने कबड्डी खेल में अपनी गरिमामय उपस्थिति देकर कबड्डी प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन कियें।
काका खबरीलाल
हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर..
जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close
-
शादी के निमंत्रण कार्ड में लिखा संदेश ”बेटी बचाओ-बेटी पढाओApril 13, 2018