छत्तीसगढ़
खेलो से ग्रामीण प्रतिभा में निखार आता है – ललित चंद्राकर
रामकुमार नायक जनसंचार एवं पत्रकारिता रायपुर
काका ख़बरीलाल दुर्ग
- दुर्ग : – दुर्ग ग्रामीण के उतई मंडल के ग्राम जंजगिरी में मेला मढ़ई एवं कबड्डी प्रतियोगिता का समापन एवं पुरुस्कार विरतण व बड़े बुजुर्गों,अच्छे शिक्षक आदि का सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री थानुराम साहू जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, श्री ललित चंद्राकर जी भाजयुमो प्र.का.स., श्री मुकेश बेलचंदन जी सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, श्री दिनेश देशमुख जी सरपंच जंजगिरी, पूर्व सरपंच जी, गुरुवन्त साहू, वामन देशमुख, अजय चतुर्वेदी, पत्रकार पवन बंजारे एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
ललित चंद्राकर जी ने अपने उध्बोधन के कहा कि कबड्डी हमारी राष्ट्रीय खेल है, कबड्डी खेलने से खिलाड़ीयो की स्टेमना बढ़ती है व खिलाड़ी हस्त पुस्त व स्वस्थ रहते है एवं खिलाड़ीयो में एकता की भावना आती। गांव में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन करने से ग्रामीण प्रतिभा सामने आते है। इसके साथ ही गांव को साफ-सफाई एवं नशे से दूर रहने की बात कही।