सीएससी स्टेट प्रमुख की उपस्थिति में सफल हुआ सीएससी वर्कशॉप, टेली-लॉ और एचडीएफसी के सेवाओं पर दिया जोर
भंवरपुर (काकाखबरीलाल) । ग्राम पंचायत भंवरपुर पंचायत भवन में भोजकुमार प्रधान एवं सयुंक्त VLE के द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर की वर्कशॉप का आयोजन जिला समन्वयक राकेश पटेल, श्यामल शर्मा, देवेंद्र सुखदेवे मार्गदर्शन में किया गया। वर्कशॉप में सीएससी राज्य प्रमुख मदन मोहन राउत, जयनारायण पटेल एवं एचडीएफ़सी बैंक के जनरल एसोसिएट सत्येंद्र सिसोदिया जी के द्वारा सर्विस की सम्पूर्ण जानकारी व उनके लाभ बारी बारी से बताए गए। इस मौके पर मदन मोहन राउत जी ने पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, श्रम कार्ड, रेल-हवाई टिकट, बिजली बिल भुगतान से लेकर खाते खोलने, लेन-देन का कार्य एवं सभी डिजिटल कामों को गांव में ही सीएससी के माध्यम से ग्रामीणों को उपलब्ध करवा सकते हैं।
इसके लिए कई प्रोजेक्ट है, जिसके माध्यम से न सिर्फ खुद की आमदनी बढ़ा सकेंगे, बल्कि आमजन को आसानी से सुविधाएं मुहैया करवा सकते हैं। सत्येंद्र सिसोदिया जी बताया कि सीएससी एवं एचडीएफ़सी के मध्य साझा हुआ है जिसके तहत VLE के द्वारा अपने ही सेंटर से खाता खोलना, लेन-देन एवं सभी प्रकार के लोन के लिए लीड जेनेरेट भी कर सकते है।
जयनारायण पटेल ने टेली-लॉ सर्विस की सम्पूर्ण जानकारी दी। जिसमें ग्रामीण अंचलों में सीएससी केंद्रों के माध्यम से न्याय सभी के लिए योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
कोई भी व्यक्ति मात्र 30 रुपए के निम्न शुल्क एवं बीपीएल परिवार को निःशुल्क विधिक परामर्श देने की व्यवस्था है, जोकि परामर्श वेब कंसल्टेंसी के माध्यम अनुभवी वकीलों द्वारा परामर्श दिया जाता है। ग्राम पंचायत स्तर पर पहली बार मीटिंग लेने पहुँचे राज्य प्रमुख एवं सीएससी अधिकारियों को सभा मे आये सभी VLE ने आभार व्यक्त किया ।