तारा एयर के क्रैश विमान का मिला मलबा
नेपाली निजी एयरलाइंस (Nepalese private airlines) का विमान तारा रविवार को दुर्घटनाग्रस्त (plane Tara crashed) हो गया। लेकिन विमान के लापता होने के बाद लगातार सेना विमान को खोज रही थी। आखिरकार नेपाल की सेना (Nepal’s army) ने सोमवार को उस स्थान का पता लगा लिया है जहां पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान के मलबे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया (social media) पर साझा की गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेपाली सेना के प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया, ‘खोज और बचाव दल ने विमान दुर्घटना स्थल का पता लगा लिया है। विमान का मलबा मस्टैंग के कोवांग गांव में पाया गया है। बता दें कि नेपाल में एक निजी एयरलाइन द्वारा संचालित 43 साल पुराना तारा विमान रविवार को 22 लोगों के साथ लापता हो गया था। जिसमें चार भारतीय और दो अन्य देश के नागरिक शामिल थे। बाकि सभी लोग नेपाल के थे।
जानकारी मुताबिक, नेपाल पुलिस निरीक्षक राज कुमार तमांग के नेतृत्व में एक टीम हवाई मार्ग से दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। अधिकारी ने कहा कि यात्रियों के कुछ शव पहचान से परे हैं। पुलिस अवशेष इकट्ठा कर रही है।
विमान भूस्खलन के तहत लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया नेपाल सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने इससे पहले कहा था कि स्थानीय लोगों द्वारा नेपाल सेना को दी गई जानकारी के अनुसार तारा एयर का विमान मनापति हिमाल के भूस्खलन के तहत लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल सेना जमीन और हवाई मार्ग से साइट की ओर बढ़ रही है।