खरसिया

कृषि वैज्ञानिक चंद्रशेखर एवं सुमन खरे महिला सशक्तिकरण अवॉर्ड से सम्मानित

खरसिया से डिग्रीलाल जगत की रिपोर्ट

(खरसिया काका खबरीलाल). कृषि वैज्ञानिक चंद्रशेखर एवं सुमन खरे समाज सेविका को आरूग फूल लोक कला मंच रिसाली भिलाई द्वारा आयोजित गरिमामय कार्यक्रम मे कृषि वैग्यानिक चंद्रशेखर एवं सुमन खरे समाज सेविका को व्यक्तिगत तौर पर उनके जन जागरण अभियान जो महान समाज सेवक स्व. हिंच्छाराम खरे एवं स्व.गणेशराम खरे तथा महान देहदानी स्व.मनोज कुमार खरे” की स्मृति मे संयुक्त जन जागरूकता अभियान के निदेशक धर्मेन्द्र कुमार खरे के कुशल मार्गदर्शन मे कृषि वैग्यानिक चंद्रशेखर एवं सुमन खरे समाज सेविका द्वारा वृहद करियर मार्गदर्शन बेटी बचाओ बेटी पढाओ ,छात्र-छात्राओ,युवाओ को प्रतियोगी परीक्षाओ फ़ेलोशिप पीएटी, आईसीएआर, राष्ट्रीय फेल्लॉशिप, एसएससी, आईटीआई, नवोदय, केंद्रीय, एकलव्य, प्रयास, सैन्य विद्यालय और सैन्यअकादमी आदि के संदर्भ मे प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी हेतु सफलता के टिप्स, गुडटच बेड टच के बारे मे बताने के साथ रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान, देहदान, शिक्षदान करने का संदेश साथ ही सामाजिक बुराई दहेज प्रथा, टोनही प्रताड़ना, नशा, घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठाने विरोध करने संबंधी जानकारी तथा खेत मे फैले पैरा को एकत्रित करने ,फैले पैरा को त्र्ईकोडरमा द्वारा जैविक खाद बनाने नरवा, गरवा, घुरवा,बाड़ी की महत्ता की वैग्यानिक पद्धति की जानकारी दि जा रही है इन्ही उपलब्धियो के आधार पर माननीया मंत्री अनीला भेड़िया, महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण छ.ग शासन द्वारा सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री अमृता बारले एवं आयोजक राधेश्याम बारले सहित डा.सी.एम.देव, सतीश सोनवानी, शिवप्रसाद भारद्वाज समस्त कृषक बंधु ग्रामवासियो, सामाजिक कार्यकर्ताओ पदाधिकारियो ने प्रशंसा कि ।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!