संविलियन को लेकर शिक्षाकर्मीयों ने खल्लारी विधायक को सौंपा ज्ञापन
खल्लारी (काकाखबरीलाल) । संविलियन को लेकर एक बार फिर से पूरे प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ एकजुट हो रहे है।
इसी बीच संविलियन की मांगों को लेकर आज खल्लारी विधानसभा के शिक्षाकर्मियों ने खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव से की।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से जिले सहित पूरे प्रदेश के संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मी अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और विधायक को संविलियन करने के लिए ज्ञापन सौंप रहें है।
संविलियन लो लेकर आज महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी जनअधिकार मंच के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे एंव जिला संयोजक सुरेंद्र दीवान के नेतृत्व में खल्लारी विधानसभा के शिक्षकों ने खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और साथ ही उनको बताया कि आपकी सरकार ने हमारी दुःख दर्द को महसूस करते हुए अपने घोषणा पत्र में संविलियन के मुद्दे को शीर्ष क्रम में रखते हुए प्रमुखता से रखा था। इसलिए सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि शिक्षाकर्मियों को हित में जल्द ही संविलियन की प्रक्रिया सुरु कर पूरे प्रदेश के शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाए।
संविलियन को लेकर ज्ञापन सौंपने प्रमुख से शिक्षाकर्मियों में संतोष कुमार घृतलहरे, रवि कुमार डहरिया, राधेश्याम निराला, बुधेशवर कुमार सोनवानी, धीरज तिवारी, अविनाश साहू, शेषनारायण ध्रुव, दिनेश साहू आदि शिक्षक उपस्थित थे।