धान खरीदी:छत्तीसगढ़ का चावल लेने से मना करने पर भूपेश सरकार ,केंद्र सरकार के खिलाफ फूकेंगे बिगुल..तैयारी शुरू
रायपुर(काकाखबरीलाल)।केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ का चावल लेने से मना करने के बाद पीसीसी मंगलवार से देश भर में धरना प्रदर्शन करेगी कांकेर से इसकी शुरुआत हो रही है 12 तारीख तक प्रदेश में प्रदर्शन करने के बाद 13 को यहां से हजारों कांग्रेसी किसानों के साथ दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
पीसीसी नेताओं के किसानों और कांग्रेस नेताओं के साथ पीएम बघेल और सभी मंत्री भी सड़क मार्ग से दिल्ली जाएंगे इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के सभी बड़े स्थानों पर कांग्रेस एक बड़ी सभा का आयोजन भी करेगी इस दौरान पूरे रास्ते पर आसपास के इलाकों में मोदी सरकार की किसान विरोधी नीति का पर्चा भी बाटेंगे।
सभी जिले और ब्लॉक को मैं अलग-अलग तिथियों में धरना प्रदर्शन भी होगा प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी के नाम लिखी गई चिट्ठी पर सभी 38 लाख किसानों से हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य रखा है सभी जिले और ब्लॉक के नेताओं को 12 तारीख तक हस्ताक्षर करवाकर पत्र के साथ रायपुर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं
यहां से सभी चिट्ठियों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेसी दिल्ली के लिए रवाना होगी कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रदेश के हर जिले और ब्लॉक के पदाधिकारियों के अलावा किसानों और व्यापारियों को भी दिल्ली जाने के लिए आमंत्रित किया गया है इसमें शामिल नहीं होने वालों को अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा गया है बताया गया है कि ऐसे नेताओं को नोटिस भी जारी किया जाएगा रायपुर से दिल्ली के लिए लगभग 500 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला होगा इसमें किसानों की चिट्ठी से भरा ट्रक सबसे आगे चलेगा।