पिथौरा
दुरुगपाली में शरदपूर्णिमा मनाया गया
पिथौरा (काकाखबरीलाल)। ग्राम दुरुगपाली में 14 अक्टूबर सोमवार को शरद पूर्णिमा मनाया गया एवं सहाड़ा देव स्थापना किया गया रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वर सिंगार लोक कला मंच रायपुर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चुन्नीलाल साहू सांसद महासमुंद लोकसभा, अध्यक्षता श्री संतोष बड़गतिया निजसहायक दिल्ली,विशिष्ट अतिथि श्री विष्णु साहू सरपंच थे सांसद ने गांव के विकास के लिये तथा कला संस्कृति के बढ़ावा देने पर जोर दिया तथा विकास के लिये हर संभव सहायता की घोषणा की कार्यक्रम का संचालन लुकेश ध्रुव शिक्षक के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर सुखसिंग ध्रुव,रामधारी साहू,दाशरथी निषाद,श्याम सुंदर साहू,दुकालू बेहरा,राधे खम्हारी,लखन भोई,बेदराम साहू,शिव भोई,धनुरजय भोई,सम्पत खम्हारी,शिव प्रधान,उदे खम्हारी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे ।