अवार्ड 2019 की उपाधि सर्वोच्च अलंकरण 13 अक्टूबर को धमतरी में सम्पन्न हुआ.
– संतोष पटेल
धमतरी (काकाखबरीलाल)। अवार्ड 2019 की उपाधि का सर्वोच्च अलंकरण 13 अक्टूबर 2019 को धमतरी में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर ‘प्रादेशिक समूह प्रबोधन सम्मेलन’ दोपहर 12:00 बजे माननीय श्री जेआर बंजारे ‘ज्वाला’,सुशीला देवी वाल्मीकि, जेआर सोनवानी, विजय कुमार अनन्त, शुभ्रा डड़सेना की उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित हुआ ।आयोजक भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ शाखा के बैनर तले में छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट अवार्ड धारी को अवार्ड 2019 की उपाधि का सर्वोच्च अलंकरण से सम्मानित किया गया ।
जिसमें अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष चयनित कवि ,लेखकों ,साहित्यकारों ,
नवाचारी एवं उत्कृष्ट शिक्षकों, लोक कलाकारों ,व्याख्याकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को विभिन्न मानक उपाधियों से अलंकृत किया जाता है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के रायपुर दुर्ग राजनांदगांव धमतरी सूरजपुर कोंडागांव दंतेवाड़ा रायगढ़ महासमुंद बलोदा बाजार जांजगीर चांपा बिलासपुर एवं अन्य जिलों से अवॉर्ड के चयनित लोगो की उपस्थिति दर्ज हुए। जिसमें महासमुंद जिले से डिजेन्द्र कुर्रे को अंबेडकर शिक्षा क्रांति अवार्ड, शैलेंद्र नायक को महर्षि वाल्मीकि अलंकरण अवार्ड, सालिक राम टंडन को अंबेडकर शिक्षा क्रांति अवार्ड, आनंद राम चौहान मौलाना आजाद शिक्षा रत्न अवॉर्ड ,रोहित शर्मा को अब्दुल कलाम शिक्षा अवार्ड, परमानंद साहू अब्दुल कलाम शिक्षा अवार्ड, भानु प्रताप पटेल को ज्योतिबाराव फुले रत्न अवॉर्ड, कोमल प्रसाद पुरैना को ज्योतिबा राव फुले शिक्षा अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा विजय अनंत को दिल्ली में आगामी दिसंबर माह में नेशनल फैलोशिप अवार्ड के लिए चयन किया गया इन अवार्ड धारियों को शिक्षक मित्रों एवं क्षेत्र के लोगों बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है।