पिथौरा : खाना बांटने को लेकर मारपीट जान से मारने की धमकी
पिथौरा. कीर्तिराम निषाद ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम डोंगरीपाली का रहने वाला है किसानी का काम करता है दिनांक 30 अगस्त के सबुह 08/00 बजे ग्राम कौडिया जलसाय निषाद के यहां कर्मा हो रहा था तो खाना बनाने गये थे खाना वितरण करते समय लगभग 2 बजे जलसाय निषाद के साला मनीराम, मोहन और अन्य दो व्यक्ति खाना बांटने के नाम से वाद विवाद किये तथा अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिये हैं तथा धजाराम निषाद व युदिष्टिर निषाद बीच बचाव करने आये तो उनको भी अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिये, घटना को सकीर्तन निषाद, डोरन निषाद देखे एवं सुने हैं। पुलिस ने प्रार्थी कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.