रायपुर(काकाखबरीलाल)-पति-पत्नी के बीच का एक अनोखा मामला सामने आया है, जब पत्नी को अश्लील वीडियो भेजने पर दुर्ग के एक एमबीबीएस डाक्टर को जेल जाना पड़ गया।
दरअसल, मामला बिलासपुर के जरहाभाठा का है। यहां पर रहने वाली युवती की शादी कुछ साल पहले दुर्ग बोरसीभाठा निवासी एमबीबीएस अमन बंजारे से हुई थी।
शादी के कुछ माह बाद से ही दोनों के बीच वाद-विवाद शुरू हो गया। मामला इतना तूल पकड़ लिया कि महिला ने अपनी पति के खिलाफ दहेज बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में दहेज प्रताड़न की शिकायत दर्ज करा दी।
थाने के बाद प्रकरण कोर्ट पहुंचा। कुछ साल तक अदालत में मामला चलता रहा। इस दौरान दोनों के बीच फिर से बातचीत शुरू हो गई। एक दिन महिला के पति अमन बंजारे ने उसे एक अश्लील वीडियों मोबाइल पर भेज दिया।
इस बात से खफा होकर पत्नी ने दो साल पहले पति के खिलाफ बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत डाक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस में शिकायत के बाद से ही डॉक्टर गिरफतारी के डर से छुपकर रायपुर में रहने लगा था। इस बात जानकारी जब सिटी कोतवाली पुलिस को मिली तो आरोपी को एक पुलिस पार्टी ने रायपुर आकर डाक्टर को अरेस्ट कर लिया।