रायपुर
कुछ ही क्षण पश्चात प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों का इंतजार होगा खत्म, ठीक 11 बजे जारी होंगे रिजल्ट
रायपुर (काकाखबरीलाल).लंबे इंतेजार के बाद आज 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल आज दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी करेगा। राज्य बनने के बाद पहली बार परीक्षा परिणाम ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे। सुबह 11 बजे नतीजे जारी किए जाएंगे।
आपको बता दें की कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए 10वीं, 12वीं के नतीजे ऑनलाइन जारी किए जा रहे है। इस बार बारहवीं के परीक्षा में 2 लाख 72 हजार छात्रों ने भाग लिया था। वहीं दसवीं के परीक्षा में 3 लाख 87 हजार छात्रों ने भाग लिया था। पिछले साल 12वीं के 78.43 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की थी। वहीं 10वीं के 68.2 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे।