रायपुर

कोलम्बिया कॉलेज ऑफ फार्मसी पेश की अनुठी मिशाल ,स्टुडेंट्स के व्यक्तित्व विकास को लेकर करा रहे विभिन्न प्रतिस्पर्धा

रायपुर(काकाखबरीलाल)। रायपुर टेकारी स्थित कोलम्बिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी में छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास एवं छात्राओं में छुपी प्रतिभाओ को विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे आनंद मेला एवं फार्मा न्यूज बुलेटिन रखा गया था , जिसमे छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए एवं सभी छात्राओं में उत्साह देखने को मिला ज्ञात हो कि कोलम्बिया कॉलेज ऑफ फार्मसी के प्राचार्य सुरेन्द्र सराफ जी बच्चो को और भी मजबूत एवं व्यक्तित्व विकास के लिए कई प्रतिस्पर्धा आयोजित करा रहे जिसमे कॉलेज के टीचरो का भी अहम भूमिका है,लगातार गाइडलाइंस देते रहे , आनंद मेला में बच्चों ने बहुत ही व्यवस्थित तरीके से अपने आपको प्रस्तुत किया , जिसमे गुपचुप, भेल, सेन्डविच, आइसक्रीम, पान , पेय पदार्थ , रखा गया जिसमें लोगो ने इसका भरपूर मजा लिया और तारीफ और मनोबल बढ़ाए , वहीं
फार्मा न्यूज बुलेटिन प्रतिस्पर्धा भी आयोजन किये गए थे जिसमे सभी ने भारत और छत्तीसगढ़ के फॉर्मा जगत से जुड़े विभिन्न समाचारों की प्रसारित की गई जिसे लाइव वीडियो के माध्यम से दिखाया गया , जिसमे सही तथ्यों की जानकारी दी गयी एवं फार्मा बुलेटिन के जरिए देश, दुनिया और छत्तीसगढ़ के विभिन्न खबरे प्रसारित की गयी जिसे टीचरों ने खुब सराहा और छात्राओ द्वारा किए मेहनत की खूब तारीफ की गई वही वहां पर मौजूद छात्राओं के उत्साह को बढाने के लिए एच. ओ. डी आशीष मजूमदार ने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए लगन बहुत जरूरी है ,अगर उस कार्य को आप सब पूरे लगन और विश्वास के साथ करे तो उसमें सफलता जरूर मिलती है ,छात्राओं के मनोबल बढ़ाने एवं प्रतिस्पर्धा में और भी बेहतर एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्होंने सम्मनित किये गए और साथ ही कुछ खास पुरुस्कार भी वितरण किए गए जिसमे पत्रकारिता न्यूज कॉम्पिटिशन में प्रथम ईनाम अनारदीप , अमित, अमन , दीप अमनगौतम को मिला एवं द्वितीय पालिया ,आलोक, प्रशांत ,प्रतीक, पुर्णप्रकाश और राजेन्द्र को मिला, साथ ही तृतीय श्रेणी में कंचन एंड ग्रुप को पुरुस्कार मिला ,वही आनंद मेला में भाग लिए प्रज्ञा, सुयश और स्नेहा को मिला एवं द्वितीय प्रशांत, सत्यकी, पुर्णप्रकाश, प्रतीक,हर्षित को पुरुस्कार मिला
कार्यक्रम के दौरान मनोज वर्मा, भास्कर साहू, मुकेश साहू ,अल्का बघेल, शेलीना जीवा, खुशबू वर्मा, प्रियंका विश्वकर्मा , महेन्द्र साहू सभी टीचरो के साथ छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!