सर्व आदिवासी समाज ब्लाक महासमुंद का गठन
काका खबरीलाल महासमुंद – छ.ग. सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष श्रीमती बसंता ठाकुर के निर्देशनुसार 24 दिसंबर को छ.ग.सर्व आदिवासी समाज ब्लाक इकाई महासमुंद का चुनाव,प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश ध्रुव,एमएल ध्रुव,जिला उपाध्यक्ष डेजीरानी नेताम,जिला महासचिव शिवकुमार ध्रुव की उपस्थिति में बुढादेव भवन महासमुंद में संपन्न हुआ,जिसमे सभी पदों पर निर्वाचन सर्व सम्मति से संपन्न हुआ|पदों के निर्वाचन के लिये सुरेश मालिक एवं नारद भोई को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था|
सभी पदों का निर्वाचन निर्विरोध रुप से सर्व सम्मति से संपन्न हुआ,जिसमे सर्व आदिवासी समाज ब्लाक अध्यक्ष के लिये राधेश्याम ध्रुव,उपाध्यक्ष बी. विशाल,तिरीथ ध्रुव,सचिव रामानंद ध्रुव,सह सचिव प्यारेलाल नेताम,कोषाध्यक्ष महेश कुमार ध्रुव,खिलेश्वरी ध्रुव को चुना गया|इस अवसर पर अधिक संख्या में समाजजन मौजूद थे|सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को समाज जनों ने शुभकामनायें दी है|