देश-दुनिया

पीपीई किट उतार डॉक्टर ने शेयर की अपनी तस्वीर, लोगों ने किया दिल से सैल्यूट!

देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। हालात इतने खराब हैं कि कोविड से अब तक दो लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमारा गई है! लोग ऑक्सीजन, एंबुलेंस और दवाई जैसी बुनियादी चीजों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ अस्पतालों में दिन-रात इस महामारी का मुकाबला कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह पीपीई किट उतारने के बाद पसीने से तरबतर नजर आ रहे हैं।

यह तस्वीर डॉक्टर सोहिल ने बुधवार, 28 अप्रैल को ट्विटर पर शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘गर्व है कि देश के लिए कुछ कर रहा हूं।’ अब ये फोटो इंटरनेट पर छा चुकी है। असल में, यह दो फोटो का कोलाज है। एक में डॉक्टर सोहिल पीपीई किट पहने हैं। जबकि दूसरी तस्वीर पीपीई किट उतारने के बाद की है जिसमें वो पसीने से भीगे हुए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से मैं कहना चाहूंगा कि हम अपने परिवार से दूर रहकर खूब मेहनत कर रहे हैं… कभी-कभार पॉजिटिव मरीज से सिर्फ एक कदम, तो कभी गंभीर रूप से बीमार बुजुर्गों से एक इंच दूर होते हैं। मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि कृपया टीकाकरण के लिए जाएं… सिर्फ यही एक समाधान है! सुरक्षित रहें।’

Devesh Hindustani

Reporter of kakakhabarilaal

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!