जांजगीर चांपा
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने खोला सुपोषण प्याऊ
काकाखबरीलाल:-जांजगीर चांपा महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना बम्हनीडीह सेक्टर सारागांव के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी केंद्र देवरी पचेरी सारागांव शरवानी आदि केंद्रों में राहगीरों हेतु नई पहल सुपोषण प्याऊ रख कर आने जाने वाले राहगीरों के लिए प्याऊ स्थापित क्या गया है। सुपरवाइजर सुश्री विजया सिंह ने कहा की चिलचिलाती धूप विभीषण तपिश में शीतल पेयजल मिलने से राहगीरों को काफी राहत मिलेगी ।