शहर के भीतर से गजर रहे भारी वाहन बना रहता है यातायात का खतरा
छतरसिग पटेल,सरायपाली.प्रतिदिन शहर के भीतर से सैकड़ों भारी वाहन गाडियाँ चल रही है जिससे एक ओर यातायात बाधित होता है, वही दूसरी ओर सड़क पर आने जाने वाले लोगों पर खतरा मंडराते रहता है.जब से छुईपाली टोल प्लाजा का निर्माण हुआ है, तभी से ट्रक चालक टैक्स बचाने के चक्कर में सराईपाली शहर थाना रोड होते हुए गुजर रहे हैं.जबकि भारी वाहनो के लिए फोरलेन रोड का निर्माण किया गया है. इसके वावजूद इस तरह के गाडियाँ शहर के भीतर कम नहीं हो रही.लेकिन पुलिस के नजर के सामने से गुजर रहे वाहनो पर लगाम न लगा पाना समझ से परे है. छुईपाली टोल प्लाजा बनने के बाद से टेक्स से बचने के लिए कई छोटे चार पहिया वाहन पास के गाँव सेमलिया से भीतर होकर निकल जाते हैं जबकि बड़ी मालवाहक वाहन पदमपुर रोड ओवरब्रिज या झिलमिला चौक से शहर के भीतर होते हुए थाना के सामने से सरसीवा रोड से भंवरपुर बसना निकल जाते हैं . इससे उन्हें टोल टैक्स से छुटकारा मिल जाता है.वही सुबह टहलने निकले लोग धुल से नहाते हुए वापस आते हैं.इन दिनों शादी ब्याह का सीजन है ऐसे में शहर के सभी मार्ग पर भीड़ दिखाई देती है.