रविवि की 15 से 25 अप्रैल के बीच होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित,15 मई के बाद होंगी परीक्षा
रायपुर। पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने लोकसभा चुनाव के कारण 15 से 25 अप्रैल के बीच होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। ये परीक्षाएं 15 मई के बाद होंगी। शेष सभी परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व निर्धारित टाइम-टेबल के अनुसार ही होगी। परीक्षा के दौरान चुनाव का असर छात्रों पर न हो, इसलिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है।
बीए, बी.कॉम, बीएससी सहित स्नातक स्तर की परीक्षाएं 12 मार्च से और एमए, एम.कॉम, एमएससी सहित पीजी की परीक्षाएं 21 मार्च से शुरू हो रही हैं, जो 15 मई तक चलेंगी। इसी बीच राज्य में 10, 17 व 24 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होना है। रविवि की परीक्षाएं 17 व 24 अप्रैल को होने वाले चुनाव की तारीख से टकरा रही हैं।
रविवि की परीक्षा में 77 हजार 901 नियमित परीक्षार्थी और एक लाख 40 हजार 385 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। विवि ने 122 परीक्षा केंद्र व 04 उपकेंद्र बनाए हैं
चुनाव की वजह से स्थगित
रविवि के कुलपति प्रो.एसके पांडेय का कहना है कि चुनाव और परीक्षाओं की तारीख टकराने की वजह से 15 से 25 अप्रैल के बीच की सभी परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। शेष परीक्षाएं यथावत होंगी। छात्रों को जल्द ही स्थगित परीक्षाओं की नई समय सारिणी की जानकारी दे दी जाएगी।