स्कूल में छात्रा की पिटाई… परिजनों में आक्रोश

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। शहर के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एक शिक्षक के द्वारा कक्षा पहली के छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया है, जिसमें छात्रा के पिता द्वारा की गई शिकायत के लगभग सप्ताह भर बाद भी अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। इससे छात्रा के परिजनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
मिली जानकारी अनुसार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सरायपाली में विगत 24 सितंबर को कक्षा पहली में अध्ययनरत एक छात्रा की वहाँ के सहायक शिक्षक एल बी पात्रो के द्वारा पिटाई की गई। छात्रा के पिता महेश कुमार धृतलहरे ने 25 सितंबर को इसकी शिकायत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में की, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि उक्त शिक्षक के द्वारा छात्रा की रीड की हड्डी के पास घूंसा मारा गया है, जिसके दर्द से बच्ची को बुखार आ गया तथा बच्ची सीधा सो भी नहीं पा रही है। साथ ही बच्ची इस घटना से काफी डरी सहमी हुई है। इस प्रकार शिकायत करते हुए उन्होंने शिक्षक के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की है। छात्रा के पिता ने बताया कि स्कूल में इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी है, लेकिन मामले को दबा दिया जाता है। उनके द्वारा अधिकारियों से इस घटना की लिखित शिकायत करने के सप्ताह भर बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किये जाने पर विभागीय कार्यशैली पर भी उन्होंने प्रश्न उठाया है। इस घटना के बाद से उनके साथ-साथ अन्य पालकों में भी रोष व्याप्त है तथा त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।
























