पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

काकाखबरीलाल,बसना । छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक बसना इकाई ने विगत 14 फरवरी को पुलवामा में हुये आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए, हमले में शहीद हुये जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा तथा हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की,
कार्यक्रम के विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बसना स्थित बैडमिंटन ग्राउंड में गत 16 फरवरी की दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक बसना इकाई के अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन कर विगत 14 फरवरी अपरान्ह जम्मू कश्मीर अवंतीपोरा के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के ऊपर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए अमर जवानों को, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक बसना इकाई के सदस्यों के साथ नगर पंचायत बसना व स्वास्थ्य विभाग बसना के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि प्रदान की तथा आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा, हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना की, इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एक सुर में उक्त आतंकी हमले की निंदा करते हुए, इसे आतंकवादियों की एक कायराना हरकत बता, सरकार से आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही की माँग की, शहीदों के परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की,
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ बसना के सदस्यों के साथ नगर पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग बसना के तमाम अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।