पटेवा: यहां से सोलर पंप ले उडे चोर

पटेवा । आरक्षी केद्र अंतर्गत सोलर पंप चोरी का मामला दर्ज किया गया है।खेमराज भट्ट ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम चिरको थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) का निवासी है । कक्षा स्नातक तक पढा लिखा है । ग्राम पंचायत चिरको का सरपंच है । ग्राम पंचायत चिरको के आश्रित ग्राम दर्रीपाली में गौठान योजना संचालित है । जिसमें गौठान में एक नग 5 HP तथा चारागाह में एक नग 5 HP की पंप संचालित है जिसे 1 अगस्त 2025 से 10 अगस्त 2025 के बीच अप्राकृतिक तत्वो द्वारा सौर सिस्टम के दोनो कन्ट्रोलर, चारागाह के सौर प्लेट का सपोटर एंगल तथा DC केबल को चोरी कर ले गया है । 1. गौठान की खसरा नं. 297 रकबा 2.5 हेक्टेयर तथा सौर पंप का रजिस्ट्रेशन नं. 113491 है । 2. चारागाह की खसरा नं. 21 रकबा 9.3600 हेक्टेयर तथा चारागाह की सौर पंप रजि. नं. 113583 है । पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।






















