बसना

बसना:स्टूडेंट्स से लेकर हाउसवाइफ तक… ऑनलाइन बेटिंग गेम्स बर्बाद कर रही सैकड़ों की जिंदगी

 

बसना । स्मार्टफोन और इंटरनेट ने जहां आम जिंदगी को आसान बनाया है, वहीं इसने एक खतरनाक लत भी जन्म दी है- ऑनलाइन सट्टेबाजी और बेटिंग गेम्स. चकाचौंध भरे विज्ञापन और झटपट पैसा कमाने के सपने दिखाने वाले ये ऐप आज करोड़ों लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं.

तेजी से बढ़ते इस काले कारोबार (ऑनलाइन जुआ )की वजह से न सिर्फ लोग अपनीजमा पूंजी कमाई गंवा रहे हैं, बल्कि कई परिवार कर्ज और तबाही के बोझ तले दबते जा रहे हैं. सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस लत ने स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ, दिहाड़ी मजदूर और बेरोजगार युवाओं तक को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. तेलंगाना, ओड़िसा, महाराष्ट्र, पंजाब के हाई कोर्ट में दायर एक जनहित याचिका में खुलासा हुआ कि इन राज्यों में 1000 से ज्यादा लोगों ने बेटिंग गेम में नुकसान झेलने के बाद आत्महत्या कर ली.

टीवी में फिल्म स्टार, क्रिकेटर लोग लोगों को लूडो गेम का विज्ञापन देके लालच दे रहे है छत्तीसगढ़ राज्य मे महादेव सट्टा जुआ ऐप्प मे हजारों परिवार के लोंगो नें लाखों रूपये बेटिंग लगाकर हारा है हारकर अपना जमीन घर प्रापटी तक बेचनी पड़ी है

महासमुन्द जिले के एक शहर मे एक युवक नें बेटिंग ऐप पर एक वर्ष में करीबन 80 लाख रुपये गंवा दिए. 2024 में 100 रुपये से शुरुआत करने वाला यह गेम उसकी जिंदगी तबाह कर दिया है,अब वह युवाओं को इस जाल में फंसने से बचने की अपील कर रहा है और सरकार से इस पर कार्रवाई की मांग कर रहा है.

 

छत्तीसगढ़ के बसना विकासखंड में रहने वाले एक युवक ने करोड़पति बनने के चक्कर में बीते सात सालों में बेटिंग ऐप पर लगभग 80 लाख रुपये गंवा दिए. नाम नही छापने के शर्त पर उसने आगे बताया कि मेरा हाल जो हुआ वो सच्ची कहानी ऐसे लाखों युवाओं के लिए चेतावनी है जो शॉर्ट कट तरीके से अमीर बन जाना चाहते हैं.

दरअसल अंचल के एक युवक ने एक ऑनलाइन बेटिंग ऐप पर खेल की शुरुआत 2024में की थी. शुरुआत में 100 से 150 रुपये लगाकर खेलता रहा , लेकिन धीरे-धीरे यह शौक एक लत में बदल गया और एक सालों में ईस यूवक ने 80 लाख रुपये गंवा दिए.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!