बसना

बसना:सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश

 

बसना@ काकाखबरीलाल। दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लम्बर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि जी एस तोमर अध्यक्ष-दुर्गा शिक्षण व सेवा समिति लंबर, अध्यक्षता जी पी पटेल प्राचार्य दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लंबर आर. आर पटेल अंगद साहू के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या दायिनी मां सरस्वती की पुजा अर्चना कर का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि के आसंदी से तोमर ने कहा-विद्यार्थियो की सर्वांगीण विकास व छुपी हुई कला एवं प्रतिभाओं को निखारने के लिए विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए।
और उसी अनुरूप
यह विद्यालय प्रति वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहा है , इसके लिए
मैं विद्यालय के कार्यक्रम प्रभारी, समस्त शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को साधुवाद देता हूं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सरायपाली न्यायालय के जज पंकज आलोक तिर्की (हितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,)एवं
पवन अग्रवाल,(अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश)का आगमन हुआ और उनके द्वारा विद्यालय परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद एवं राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। न्यायाधीश तिर्की जी नें कहा कि पहले और अभी के शिक्षा व्यवस्था में बहुत अंतर देखने को मिलता है ,वर्तमान शिक्षा प्रणाली को सुधारने के लिए फिर से शिक्षको को उनके छड़ी वापस कर दो, शिक्षा व्यवस्था सुधर जायेगी । आगे अपने उद्बोधन में उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पालकों से कहा कि छात्र, शिक्षक के सबंध मधुर होते हैं, बेवजह शिकायत नहीं होनी चाहिए यदि शिक्षको के द्वारा गलत होता है तो आवाज भी उठानी चाहिए। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन अग्रवाल जी ने कहा- सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच में ज्यादा बोलना ठीक नही है लेकिन उन्होंने समस्त छात्र एवं छात्राओं को जादू टोना , टोनही अपराध अधिनियम

, भूत प्रेत, अंधविश्वास, गुटखा, एवं गुड़ टच बेड टच के बारे में बतलाते हुए उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को जीवन पर्यन्त नशा पान न करने की संकल्प कराया। और कहा कि – नशा पान करने वाला तो बर्वाद होता ही है, और वह पूरे परिवार को भी बर्बाद कर देता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, जिसमे छत्तीसगढ़ी, उड़िया , हिंदी गीतों पर अपनी प्रस्तुति दीए ।
महतारी जय होवे तोर, छम-छम बोले पांव के पैरी,
हाय जो जशोदा रानी,
रसरकेली रे, ये अमराई म तोरे तान बसे है ने खुब तालियाँ बटोरे ।

आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में नवीन पटेल प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल लंबर आर के प्रधान छात्रावास अधीक्षक, शिक्षक भोई जी , के डी-मानिकपुरी, मदन चौरसिया, चंदू चौरसिया, रामेश्वर सिदार, डी.जे. पटेल, भीमदेव, शिव साहू उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के व्याख्याता एवं समस्त स्टाफ एवं छात्र संघ पदाधिकारी ने सहयोग प्रदान किए । जिसमें
जे के जायसवाल, वी एल साहू,
डी मानिकपुरी ,एल के साहू,
सी आर जायसवाल, सी के जायसवाल ,अजय चंद्रा , एल के सिदार. एफ.एस. बरिहा. खिरोद्र सितार, मनीषा साहू शालायक, रीतू पटेल सांस्कृतिक सचिव, हेमलता यादव, धनुर्जय श्रीवास, पवन बरिहा. साहिल चंद्रा, शंकराजीत आदि थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी आर के पटेल ने किया ।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!