जनपद क्षेत्र क्रमांक 11 में हो रहा घमासान , मधु प्रेम खुटे को क्षेत्र की जनता से मिल रहा अपार जनसमर्थन, जानें विस्तार से…

विजय कुमार चौहान, बसना। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गयी प्रत्याशी जमकर प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं। प्रत्याशी प्रचार करने दल बल के साथ पहुंच रहे हैं इसी बीच जनपद सदस्य पद के लिए क्षेत्र क्रमांक 11 से मधु प्रेम खुटे मैदान में काफी सक्रिय नजर आ रहें हैं।
जनपद सदस्य के किये प्रचार प्रसार करती मधु खुटे ने चर्चा करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर विकास और हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण और विकास को गति देना है। आगे उन्होंने बताया की उनका राजनीतिक में आने के साथ आमजनों की हित मे काफी साकारात्मक होगा।
ज्ञात हो मधु प्रेम खुटे को राजनीति में लाने वाले शिव चौधरी राजनीति की पुराने खिलाड़ी रह चुके हैं और साथ ही काफी अनुभवी भी हैं। शिव चौधरी भाजपा के दिग्गज नेताओं में से आते हैं जिनके मार्गदर्शन में उन्हें काफी समर्थन प्राप्त हो रहा है। बताते चले कि वह पूर्व अनुभव के आधार पर उनकी रणनीति काफी कुशल रही है जिसका मधु प्रेम खुटे को लाभ मिलेगा।

क्षेत्र क्रमांक 11 से अब तक चार दावेदार
आपको बता दें कि बसना जनपद अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 11 से अब तक ओंकार बाई खुटे, राजकुमारी सोहन चौहान एंव मधु प्रेम खुटे, सहिंत सरस्वती देवधर चौहान चुनावी मैदान में है।
कुल 11 गांव के मतदाता करेंगे मतदान
क्षेत्र क्रमांक 11 के अंतर्गत धानापाली, पिताईपाली, परसकोल, कुम्हारी, कर्राभौना खुसरूपाली, उमरिया, कोलियारीडीह, मेढ़ापाली, ठुठापाली, हरिलछापर सहित कुल 11 गांव आते हैं जिसके लिए जमकर प्रचार प्रसार चल रहा है।
























