सरायपाली
सरायपाली:पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

सरायपाली। ग्राम मोहगांव में क्रिकेट क्लब द्वारा पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सरायपाली अंचल के साथ-साथ बसना, झलप, सहित ओडिशा के कुल 32 टीमों ने भाग लिया। फायनल मुकाबला बेलमुण्डी और भुरसापाली के मध्य खेला गया, जिसमें बेलमुण्डी की टीम विजयी रही। प्रथम विजेता बेलमुण्डी को 12 हजार रूपये व ट्रॉफी तथा द्वितीय विजेता भुरसापाली को 6 हजार रूपये का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दिया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता उद्धव नंद, विशिष्ट अतिथियों में अरूण बेहेरा, राजेश प्रधान तोरेसिंहा सोसायटी अध्यक्ष, गोकुल भोई, विधु पंडा, राधेश्याम बढ़ाई, अजय पटेल, सेशा भोई आदि उपस्थित थे।
AD#1

























