महासमुंद: चाकू लहराते यूवक धरा गया

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत दिनांक 24.01.25 को मुखबीर के सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मौहारीभाठा रंगमंच के पास अपने हाथ में एक धारदार चाकू को लहरा लहरा कर रोड में आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम घटना स्थल पहुच कर देखे कि एक व्यक्ति अपने हाथ में एक धारदार चाकू को लहराकर डरा धमका रहा था, जिसे आने जाने वाले लोग भयभीत हो रहे थे, चाकू लहरा रहे व्यक्ति को घेराबंदी कर पडकर पुछताछ करने पर अपना नाम नारद ध्रुव पिता स्वं0 अगनू ध्रुव उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 28 मौहारीभाठा महासमुंद का रहने वाला बताया। जिन्हे पुछताछ करने पर घटना स्थल में लोगो को डराने हेतु चाकू दिखाना बताया कि आरोपी नारद ध्रुव के कब्जे से एक नग धारदार स्टील का चाकू जिसकी कुल लम्बाई 12 इंच 6 सेमी, मुठ की लम्बाई 5 इंच 2 सेमी, मुठ की गोलाई 3 इंच, फल की लंबाई 7 इंच 2 सेमी, चाकू की चौडाई 1 इंच 5 सेमी को बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार कर उक्त मशरूका रखने के संबंध में आरोपी को धारा 94 BNSS का नोटिस देकर पुछताछ करने पर अपने पास कोई वैध कागजात व लायसेंस नहीं होना बताये जिससे उक्त बरामद शुदा मशरूका को समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपी को मौका में गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को दिया गया पुलिस ने25-LKS, 27-LKS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























