बागबाहरा: चाबी मेरे पास नहीं है कहने पर डण्डा व पौवा शीशी से मारपीट

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर डण्डा से एवं वहां पर रखे पौवा शीशी से मारपीट का मामला सामने आया है। जीवराखन बघेल ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 09 शिलापडेरा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला है ,कक्षा 03रीं तक पढा लिखा है, विगत 15 वर्ष से निशा खान के यहां मजदूरी का काम करता है, दिनांक 07/07/2025 के सुबह 09.00 बजे निशा खान के दुकान की साफ सफाई कर रहा था उसी समय अर्जुन और विनोद एवं उसके एक अन्य साथी दुकान अंदर में आये और डिस्पोजल गिलास और पानी पाऊच मांगे तब बोला जिस कमरा में सामान है उसमे ताला लगा है चाबी मेरे पास नहीं है तब तीनों आक्रोशीत होकर गाली गुप्तार कर डण्डा से एवं वहां पर रखे पौवा शीशी से मारपीट किया मारपीट करने से सिर में दाहिना हाथ में, बांया पैर , ओठ में चोट लगा है घटना को रोड में आने जाने वाले लोग देखे सुने है पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 332(c)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















