सरायपाली:शिक्षक साझा मंच द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया

सरायपाली। शिक्षक साझा मंच सरायपाली का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन स्थानीय उप पंजीयक कार्यालय के सामने क्रमोन्नति का जनरल आर्डर जारी करने,पूर्व सेवा अवधि के आधार पर पेंशन व अन्य लाभ देने एवं युक्तियुक्त करण को निरस्त कर 2008के सेटअप के आधार पर युक्तियुक्त करण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। सर्वप्रथम मा सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पूजा अर्चन ,दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान के पश्चात सभा को प्रारंभ किया गया।सर्व प्रथम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समग्र शिक्षा सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता राजाराम पटेल ने हुंकार भरते हुए कहा कि शिक्षा जैसे संवेदनशील विषय पर शासन गंभीर नहीं है प्रशासनिक आतंकवाद के माध्यम से जबरन युक्तियुक्त करण का खेला किया गया।,शिक्षक नेता अनिल पटेल ने युक्ति युक्त के माध्यम से शासन द्वारा किए गए हठधर्मिता पूर्ण रवैए की निदा करते हुए पूछा कि गलत ढंग से स्कूलों को बंद कर ,शिक्षकों के पद को घटाकर सरकार कौन सी गुणवत्ता युक्त शिक्षा लानी चाहती है। सहायक शिक्षक फेडरेशन के सचिव अंगद बारीक ने याद कहा कि मोदी की गारंटी क्या यही है ?शिक्षकों का पद कम करना,स्कूलों को बंद करना,सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं है इसलिए अभी तक शिक्षा मंत्री भी नहीं बनाया गया है।,हायर सेकेंडरी स्कूल तोरे सिंहा के प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल प्रधान ने शासन की गलत नीति का विरोध करते हुए कहा कि सरकार ने 2008के सेटअप में छेड़ छाड़ कर इसके विपरीत एक नया सेटअप बनाकर शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने में लगी हुई है। सुंदरलाल डडसेना मधुर ने अपने उद्बोधन में क्रमोन्नति व पेंशन प्रकरण पर विस्तार से प्रकाश डाला,शिक्षक कल्याण संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लिंगराज देवांगन ने कहा कि अतिशेष की सुची तक जारी नहीं किया गया , यहां तक पद रिक्त स्कूलों की सूची तक जारी न करना गलत है।पेंशनर संघ के नेहरूलाल चौधरी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को चौपाट करने में सरकार लगी हुई है।सेटअप से छेड़ छाड़ शिक्षक बर्दाश्त नहीं करेगा सहायक शिक्षक फेडरेशन समग्र शिक्षा के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज रॉय ने कहा कि सोना साहू प्रकरण के समान सभी शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति वेतनमान दिया जाय।उन्होंने कहा कि पेंशन व क्रमोन्नति हमारा अधिकार है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष ललित साहू ने प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना किए जाने की मांग करते हुए क्रमोन्नति वेतन दिए जाने की मांग की।डीएड किए हुए शिक्षकों को व्याख्याता के पद पदस्थ किया जावे।उन्होंने ने कहा साझा मंच का ये ट्रेलर है आगे आगे देखते रहिए पिक्चर अभी बाकी है।संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव रूपानंद पटेल ने सभा में हुंकार करते हुए कहा कि सरकार के लोग जब विपक्ष में थे तब 57000 शिक्षकों की भर्ती करने की बात करते थे अब सत्ता पाते ही शिक्षकों के पद ही समाप्त कर रहे है।जिन जिन मुख्यमंत्रियों ने शिक्षकों को तड़पाया है उनका अस्तित्व ही खत्म हो गया।दिग्विजय सिंह से भूपेश बघेल तक।उन्होंने सभी शिक्षकों से शिक्षक एकजुटता का परिचय देते हुए शिक्षक हित में अपने हित के लिए आगे आने की अपील की सरकार स्कूलों को बंद करके मदिरालय खोलने में व्यस्त है।उन्होंने स्थानीय विकासखंड शिक्षा अधिकारी व विकासखंड श्रोत केंद्र समन्वयक के क्रियाकलापों की निंदा करते हुए चेतावनी दी कि अब उनकी भ्रष्ट्राचार के खिलाफ साझा मंच द्वारा पोल खोल आंदोलन किया जाएगा।छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष किशोर कुमार रथ ने संबोधित करते हुए कहा कि युक्तियुक्त करण में रिक्त विषयों के पदों को छुपाया गया है ।विकासखंड शिक्षा अधिकारी पद में प्राचार्य ही योग्य है पर कनिष्ठ व्याख्याता को बीईओ के पद बिठाया गया है जो अपात्र की श्रेणी आता है। संयुक्त शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लव कुमार पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का शिक्षक अब एक मंच में साझा मंच में आ गए है ।अब शिक्षक हित के संघर्ष का शंखनाद होगा।सभा पश्चात धरना स्थल से बाइक रैली की शक्ल में अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में प्रमुख मांग मुख्य रूप से माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर WA 261/2023 डबल बैंच के दिनांक 28/02/2024 को पारित निर्णय अनुसार श्रीमती सोना साहू शिक्षक पंचायत/शिक्षक एल बी को पंचायत व शिक्षा विभाग की पूर्व सेवा अवधि की गणना कर एरियर्स सहित क्रमोन्नति वेतनमान भुगतान किया गया है ।इसी वर्ग पर प्रदेश के सभी पात्र शिक्षक एल बी संवर्ग के लिए एरियर्स सहित क्रमोन्नति वेतनमान भुगतन जारी किया जाय। शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना कर पेंशन व अन्य लाभ प्रदान किए जाए।पदोन्नति में बीएड प्रशिक्षण की अनिवार्यता शिथिल कर ,डीएड प्रशिक्षित शिक्षक संवर्ग को भी पदोन्नति हेतु अवसर प्रदान किया जावे।साथ ही प्राचार्य के सीधी भर्ती के 10% पदों की विभागीय परीक्षा लेकर तत्काल भरा जाए।वर्तमान में हुए युक्तियुक्त करण में व्यापक विसंगतिया है अतः दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाय।इन व्यापक विसंगतियों को देखते हुए दिनांक 02/08/2024 को जारी नियम के तहत हुए विद्यालय एवं शिक्षकों के युक्तियुक्त करण को तत्काल निरस्त किया जावे ।युक्तियुक्त करण प्रक्रिया सेटअप 2008 के निर्णय के विपरीत है ।विद्यालयों में वित्त विभाग द्वारा स्वीकृति पद के अनुरूप युक्तियुक्त करण किया जाए।सभा का संचालन रोशन भोई ने किया।कार्यक्रम में विशेष रूप से तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भोजराज पटेल,पेंशनर संघ से नेहरूलाल चौधरी,सहित सांझमंच के प्रमुख पदाधिकारीगण ललित साहू,रूपानंद पटेल,किशोर रथ,राजाराम पटेल,अनिल पटेल,भोलानाथ नायक,मनोज राय,लव कुमार पटेल,लिंगराज देवांगन,कैलाश पटेल,किशोर पटेल,देवेंद्र भोई,जयंत बारीक, चरण सिंह साहू,दरशराम पटेल,अंगद बारीक, खिरोद जेरी,कश्यप प्रधान,अश्विनी बारीक,महेश नायक,अशोक साहू,गोरखलाल पंडा,गणेशराव जंगले,आदि प्रमुख शिक्षकगण उपस्थित थे।
























