सरायपाली
सरायपाली: चकरदा में महाभंडारा का आयोजन किया गया

सरायपाली। दुर्गा पुजा के पावन अवसर पर ग्राम चकरदा में महाभंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें आस पास के ग्रामीण सहित गाँव के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बताना चाहेंगे कि प्रतिवर्ष यहां दुर्गा पुजा के अवसर पर महाभंडारा का आयोजन किया जाता है। बताना चाहेंगे इस गाँव की आबादी 2000 है यहाँ सभी एक साथ प्रसाद ग्रहण करते हैं इसकी चर्चा पुरे क्षेत्र में होती है
AD#1

























