महासुमंद
सत्संग समारोह का आयोजन

महासमुंद (काकाखबरीलाल).स्थानीय शास्त्री चौक बीटीआई रोड स्थित अंजोरी भवन सदगुरू का प्लेक्स में 24 से 26 जनवरी तक तीन दिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें उ.प्र के बाराबंकी जिला स्थित मोजापुर कबीर आश्रम के निष्ठा साहेब अपनी संत मंडली के साथ प्रवचन कहेंगे। जानकारी देते हुए मुकुंद, रूद्रकुमार साहू ने बताया कि 24 जनवरी को प्रवचन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक, 25 को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक व दोपहर 2 से 5 बजे तक तथा 26 को सुबह 10 से 3 बजे तक प्रवचन सत्संग होगा। उन्होंने सत्संग प्रेमियों से भाग लेने की अपील की है।
AD#1





















