बागबाहरा:क्यो भगा रहे बोलने पर पत्थर से वार


बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर पत्थर से मारपीट का मामला सामने आया है। सोहेब खान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह राजा तालाब रायपुर रानी चौक थाना सिविल लाईन जिला रायपुर का रहने वाला है ,कक्षा 12 तक पढा लिखा है, मछली पालन का काम करता है। वर्तमान में ग्राम घुंचापाली बांध में मछली पालन का ठेका लिया है। लोगो के माध्यम से पता चला था कि मछली पालन ठेका लिया हूंआ बांध में चोरी होता है जिसे देखने दिनांक 02/06/2025 के 02.30 बजे ग्राम घुंचापाली चंडी बांध गया वहां तपन मण्डल जो करण ठाकुर का नौकर है जो अपने साथियो के साथ दारू पिते खाना पीना कर रहे थे जब वहां पर गया तो तपन मण्डल देखकर गंदी गंदी गाली गालौच कर भगाने लगा तब क्यो भगा रहे बोलने पर तपन मण्डल ने पत्थर से फेंक कर मारा जिससे सिर के पीछे चोंट आकर खुन बहने लगा। घटना को वहां उपस्थित मछली खरीदने वाले लोग देखे सुने पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















