बागबाहरा: तलवार लहराते युवक धरा गया



बागबाहरा (काकाखबरीलाल). पुलिस को दिनांक 12/10/2023 को मुखबीर से सुचना मिला कि पंजाब नेशनल बैंक के सामने मेन रोड बागबाहरा में मनीष राज यादव नामक व्यक्ति अपने हाथ में एक तेज धारदार चाकू लेकर हवा में लहरा रहा है तथा आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है कि सुचना पर पर पुलिस की टीम पंजाब नेशनल बैक के सामने मेन रोड बागबाहरा पहूंची जहां एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का धारदार चाकू लेकर हवा में लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डराते धमकाते हुये मिला घेराबंदी कर पकड़े और उस व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम मनीष राज यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड नं 03 थानापारा पंजाब नेशनल बैके सामने मेन रोड बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का निवासी होना बताया। जिसे उक्त धारदार चाकू को अपने कब्जे में रखकर घुमने के संबंध में धारा 91 जाफौ0 का नोटिस देकर वैध कागजात/ लायसेंस की मांग किया गया जो कोई कागजात नही होना लिखित में दिया। आरोपी मनीष राज यादव के कब्जे से एक लोहे का तेज धारदार चाकू जिसकी कुल लम्बाई 12 इंच ,फल की लंबाई 07 इंच ,फल की चौडाई 1.3इंच ,मुठ की लम्बाई 5 इंच ,मुठ की चौडाई 0.8 इंच कीमती 100 रूपये के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























