पिथौरा
पिथौरा: घर में घुसने का प्रयास मामला दर्ज



पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में महेन्द्र साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पिथौरा का निवासी है कक्षा दसवी तक पढा है ड्राईवरी का काम करता है अपने काम से वापस घर लौट रहा था कि दिनांक 10.10.23 की रात करीबन 11 बजे वतन डडसेना के द्वारा घर के पास आकर गाली गलौच और पत्थर से मार रहा था तथा जान से मारने की धमकी दे रहा था और जबरदस्ती घर में घुसने का प्रयास कर रहा था और लगातार घर के तरफ पत्थर मारकर अश्लील गाली गलौच किया। घर में पत्नि व दो बच्चे भी मौजूद थे, जिसके बाद आकाश अग्रवाल को फोन कर जानकारी दी जिसके बाद 112 की टीम पहुंची थी, लेकिन वे भाग गये थे। इस तरह से घटना घटित हुई है, जिसके कारण और परिवार मानसिक रूप से आहत है और मन में भय बना हुआ है। पुलिस ने 294-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1
























